null

Tagore International School

MENU

18 सितम्बर 2025 को कक्षा प्रथम के छात्रों ने विद्यालय में आयोजित अंतरकक्षा कहानी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका शीर्षक था ‘फलों का गुलदस्ता’ | इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कविता के प्रति रूचि और प्रस्तुति कौशल को बढ़ावा देना तथा काव्य रस के माध्यम से भाषा के आनंद को अनुभव करवाना था | प्रतियोगिता में सभी बाल कवियों ने शानदार प्रस्तुति दी।| यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक अनोखा अवसर बनी | सभी ने कविता के माध्यम से विभिन्न फलों के नाम तथा उन्हें खाने से होने वाले लाभ को आनंदमय तरीकों से अवगत करवाया |

प्रतियोगिता का परिणाम

स्थाननामकक्षा
प्रथमआयरा रस्तोगीप्रथम ब
प्रथम युविका सिंघानियाप्रथम ब
द्वितीयआयांश सचदेवाप्रथम ब
द्वितीयऋधान सिंह राजपूतप्रथम स
तृतीयचिन्मय खन्नाप्रथम 
सांत्वना पुरस्कारसमीशा बोस प्रथम 
wpChatIcon
wpChatIcon