null

Tagore International School

MENU

कक्षा दूसरी के छात्रों ने विद्यालय में आयोजित अंतरकक्षा कहानी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका शीर्षक था कथा सागर  | इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कहानियों के प्रति रूचि और प्रस्तुति कौशल को बढ़ावा देना तथा कल्पना शक्ति का विकास  कराना था प्रतियोगिता में  बाल कथाकारों ने नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रधान कहानियाँ बड़े ही अनोखे और मनोरंजक तरीके से सभी के समक्ष प्रस्तुत की  | यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक अनोखा अवसर बनी जिसका आनंद सभी ने उत्साहपूर्वक लिया |     

प्रतियोगिता का परिणाम

 

स्थाननामकक्षा
प्रथमज्ञान इरोमII A
प्रथमनताशा गाँधीII A
द्वितीयप्रियांशीII A
तृतीयनायरा गुप्ताII C
सांत्वना पुरस्कारअदयांश वीर सिन्हाII C
सांत्वना पुरस्कारबिश्मीत सिंहII B
wpChatIcon
wpChatIcon