null

Tagore International School

MENU

कक्षा तीसरी  के छात्रों के बीच 23 सितंबर 2025, को विद्यालय में अंतरकक्षा  ‘बुनो कहानी’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य  विद्यार्थियों में  आत्मविश्वासतार्किक चिंतनसृजनात्मकता और भाषा–ज्ञान को विकसित करने के साथ-साथ  उन्हें यह भी समझाना था कि जीवन में सत्यदया,  अहिंसासम्मान और सहयोग जैसे मूल्य ही हमें एक अच्छा व्यक्तित्व प्रदान करते हैं। विद्याथियों ने कहीं रंगमंच सामग्री सेतो कहीं  अपने  अभिनय से कहानी को जी लिया और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह कार्यक्रम छात्रों  के व्यक्तित्व और नैतिक मूल्यों को निखारने का एक सुनहरा अवसर भी था। 

प्रतियोगिता का परिणाम

स्थाननामकक्षा
प्रथमयुवान जैन III A
द्वितीयअद्विक देवानीIII A
तृतीयओस राणाIII B
सांत्वना पुरस्कारशिवांश के सीIII A
wpChatIcon
wpChatIcon