null

Tagore International School

MENU

कविताशब्दों की एक ऐसी कला है जो भावनाओंविचारों और कल्पनाओं का अनूठा चित्रण है| कविता वाचन केवल एक प्रस्तुति नहींबल्कि एक संवेदनशील अनुभव होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कक्षा दूसरी के छात्रों ने विद्यालय में आयोजित इंट्राक्लास कविता वाचन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका शीर्षक था जंगल-जंगल बात चली है|” छात्रों ने विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों पर आधारित कविता बड़े ही अनोखे और मनोरंजक तरीके से सभी के समक्ष प्रस्तुत की| उन्होंने चयनित विषय हेतु सामग्री व पोशाकों का प्रयोग करके बढ़िया कविताएँ प्रस्तुत कीं| इस प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्रों ने जंगली जानवरों की विशेषताओं के बारे में बड़े ही मनमोहक तरीके से सभी को अवगत करवाया|

प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम स्थानयुवान जैनII A
दूसरा पुरस्कारयान वालियाII C
तीसरा पुरस्कारतक्ष डूमराII B
सांत्वना पुरस्कार आन्वीII A
सांत्वना पुरस्कार आदित्य मौर्याII C
wpChatIcon
wpChatIcon