null

Tagore International School

MENU

कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों के बीच 10 सितंबर, 2025 को विद्यालय में इंट्रा क्लास  ‘वर्तनी विजेता’  प्रतियोगिता का  सफल आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में शुद्ध वर्तनी की समझ, भाषा ज्ञान, तार्किक सोच और आत्मविश्वास को विकसित करना था। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी भाषा क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता ने बच्चों में न केवल वर्तनी कौशल को मज़बूत किया, बल्कि टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ाया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए सीखने और आनंद का अद्भुत संगम बनी। अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को ‘वर्तनी महारथी’ की उपाधि से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम - विजेता समहू

समहू 1

नामकक्षास्थान
लायशा मागोV Aप्रथम
शनाया सहगलV Aप्रथम
रणविजय सिहV Bप्रथम
दक्ष पाराशरV Bप्रथम

समहू 2

नामकक्षास्थान
शौर्या चौहानV Cदूसरा 
युक्ति  कपूरV Cदूसरा 
अহनीर   कौरV Bदूसरा 
क्रिशा  ब  मनेV Cदूसरा 
wpChatIcon
wpChatIcon