null

Tagore International School

MENU

11 सितंबर, 2024 को आयोजित इंट्रा-क्लास प्रतियोगिता, “दोहा रंगमंच” में हमारे कक्षा पाँचवीं के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें छात्रों ने हिन्दी साहित्य की अमूल्य धरोहर दोहों‘ के माध्यम से अपनी भाषा और काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरानछात्रों ने अपनी आवाज़लय और भावों के माध्यम से दोहों की सुंदरता और गहराई को व्यक्त किया। उनके द्वारा प्रस्तुत दोहे जीवन की सरलतासच्चाई और नैतिक मूल्यों को दर्शाने में सफल रहे। इस तरह की प्रतियोगिताएँ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और छात्रों के साहित्यिक विकास को प्रोत्साहित करती हैं।

प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम स्थान मायरा दायराकोटी V C
द्वितीय स्थान अद्वैत जगदीश बुद्धावन्त V A
तृतीय स्थान  सारा कक्कड़ V B
सांत्वना पुरस्कार  पाखी चौधरी V B
wpChatIcon
wpChatIcon