हिन्दी दिवस

वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
अपनी प्यारी हिंदी भाषा…॥

सरल ,सहज, स्वाभिमान से भरी व संस्कारों की सच्ची संवाहक हिंदी भाषा के विकास में योगदान देते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रों ने अपने  भिन्न-भिन्न रचनात्मक कार्यों  को प्रस्तुत किया । हिन्दी भाषा के इस दिवस को और अधिक खूबसूरत बनाते हुए छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया | बुक मार्क के द्वारा भाषा के वर्णों का ज्ञान,शब्दों का गुलदस्ता ,स्लोगन, रंग-बिरंगे पुस्तक आवरण बनाना, कविता वाचन, दोहा वाचन इत्यादि कक्षाओं में सम्पन्न हुए। अद्भुत प्रतिभा का प्रमाण देते हुए हिंदी में संचालित हुई प्रार्थना सभा के आयोजन ने हिंदी दिवस के इस पर्व की आभा पर चार चांद लगा दिए |
इन गतिविधियों के अतिरिक्त विद्यालय में अंतर सदन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
श्री अन्न विषय पर छात्रों ने न केवल ज्वार, बाजरा,रागी तथा जौ पर आधारित लघु नाटिकाएँ प्रस्तुत कीं, अपितु “वसुधैव कुटुंबकम” को सार्थक सिद्ध करती हिंदी के महान व प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का वाचन भी किया ।